- Hindi News
- धर्म
- सिद्ध योग और स्वाति नक्षत्र का शुभ संयोग: 5 जुलाई को इन राशियों को मिलेगा लाभ
सिद्ध योग और स्वाति नक्षत्र का शुभ संयोग: 5 जुलाई को इन राशियों को मिलेगा लाभ
Dharm desk
.jpg)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 जुलाई का दिन बेहद खास रहने वाला है। इस दिन दो शुभ संयोग—सिद्ध योग और स्वाति नक्षत्र—एक साथ बन रहे हैं, जो किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि ऐसे योग जीवन में तरक्की, सफलता और समृद्धि के द्वार खोलते हैं।
क्या है सिद्ध योग?
सिद्ध योग को अत्यंत फलदायी माना गया है। यह योग 5 जुलाई को रात 8:35 बजे तक रहेगा। इस दौरान आप कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं, जैसे—नया व्यवसाय, जमीन या वाहन की खरीदारी, विवाह संबंधी बातचीत या किसी नए कौशल की शुरुआत।
स्वाति नक्षत्र का महत्व
स्वाति नक्षत्र आकाश मंडल का 15वां नक्षत्र है, जिसे चंद्रमा का नक्षत्र कहा जाता है। इस नक्षत्र में जन्मे लोग प्रायः निपुण, रणनीतिक, उदार और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं। स्वाति नक्षत्र जब सिद्ध योग के साथ आता है, तब वह दिन शुभता और ऊर्जा का केंद्र बन जाता है।
किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ?
मेष राशि
इस दिन मेष राशि वालों के लिए करियर में उन्नति के संकेत हैं। नौकरी बदलने या नई जिम्मेदारी मिलने का योग बन रहा है। साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह दिन सकारात्मक रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस योग से वित्तीय लाभ मिल सकता है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और कोई नया अवसर सामने आ सकता है। पारिवारिक मामलों में भी सुकून मिलेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह दिन सामाजिक और आर्थिक दोनों दृष्टिकोणों से लाभदायक रहेगा। नए रिश्ते, करार या योजनाएं आरंभ कर सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत हैं।
शुभ समय का करें उपयोग
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, यदि आप कोई नया व्यापार, निवेश, कार्यशिविर, धार्मिक अनुष्ठान या शुभ निर्णय लेने की योजना बना रहे हैं, तो 5 जुलाई का दिन आपके लिए उत्तम हो सकता है। ऐसे शुभ संयोग वर्ष में बहुत कम बार बनते हैं, इसलिए इसका पूरा लाभ उठाएं।