- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर के प्रमित माकोड़े को नॉर्वे में मिला ग्लोबल सोशल इनोवेशन अवॉर्ड
इंदौर के प्रमित माकोड़े को नॉर्वे में मिला ग्लोबल सोशल इनोवेशन अवॉर्ड
Indore, MP
.jpg)
इंदौरवासियों के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है। प्रमित माकोड़े, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में सामाजिक नवाचार के लिए वर्षों से कार्यरत हैं, को नॉर्वे में ग्लोबल इक्विटी, सोशल इनोवेशन और वेलनेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें वीमेन इंटरनेशनल नेटवर्क (WIN) की अध्यक्ष क्रिस्टिन एंगविग द्वारा प्रदान किया गया।
नोबेल पीस सेंटर में हुआ सम्मान समारोह
यह भव्य समारोह ओस्लो स्थित नोबेल पीस सेंटर के मांडेला हॉल में आयोजित किया गया था। प्रमित माकोड़े को यह पुरस्कार उनके द्वारा मानव कल्याण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सामाजिक नवाचार के लिए प्रदान किया गया।
इंदौर से विश्व मंच तक की यात्रा
प्रमित माकोड़े इंदौर के मूल निवासी हैं और बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट के सह-संस्थापक भी हैं। उन्होंने कहा, "हमें प्राचीन भारतीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ते हुए मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए एक समग्र मॉडल तैयार करना होगा।"
उनका मानना है कि जब व्यक्ति, प्रक्रिया और उद्देश्य एक साथ समन्वय में आते हैं, तभी वास्तविक और सतत परिवर्तन संभव होता है—जो किसी भी धर्म, जाति या राष्ट्रीयता से परे होता है।
अफ्रीका और G20 देशों में विस्तार की योजना
कार्यक्रम में नोबेल पीस सेंटर के सहयोग से अफ्रीका और ग्लोबल साउथ में चल रहे मानव विकास संबंधी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गई। साथ ही, G20 देशों में इक्विटी, वेलनेस और सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने हेतु नए मॉडलों और साझेदारियों की रूपरेखा भी तैयार की गई।