- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- हॉकी एशिया कप 2025: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, सुपर-4 में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
हॉकी एशिया कप 2025: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, सुपर-4 में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
Sports News
.jpg)
बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए हॉकी एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई।
भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने शानदार गोल किए। वहीं, मलेशिया के लिए एकमात्र गोल शफीक हसन ने पहले ही मिनट में दागा।
पहले क्वार्टर में पिछड़ने के बाद की वापसी
मैच की शुरुआत में मलेशिया ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ एक मिनट में गोल कर दिया। भारत पहले क्वार्टर में दबाव में नजर आया। लेकिन दूसरे क्वार्टर से टीम ने जोरदार वापसी की और लगातार तीन गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में विवेक सागर ने चौथा गोल दागा।
डिफेंस ने किया शानदार प्रदर्शन
चौथे क्वार्टर में भारत ने पूरी तरह डिफेंसिव रणनीति अपनाई और मलेशिया को कोई मौका नहीं दिया। मैच का अंत 4-1 से हुआ और टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम किया।
सुपर-4 पॉइंट्स टेबल
इस जीत के साथ भारत के 4 अंक हो गए और वह टॉप पर पहुंच गया। चीन 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मलेशिया तीसरे नंबर पर खिसक गया। कोरिया हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V