- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में मजबूत स्थिति में, भारत पर 186 रन की बढ़त
इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में मजबूत स्थिति में, भारत पर 186 रन की बढ़त
Sports
.jpg)
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने 544/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिससे उन्हें भारत पर पहली पारी के आधार पर 186 रन की अहम बढ़त मिल गई है।
अब मुकाबले का चौथा दिन शनिवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
रूट का कमाल, स्टोक्स की मजबूती
इंग्लैंड की पारी की असली चमक जो रूट के शतक और कप्तान बेन स्टोक्स के संयमित खेल से दिखी। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाते हुए 150 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ ओली पोप ने 71 रन बनाए और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। वहीं, स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने जो रूट के साथ पांचवें विकेट के लिए 142 रन जोड़े।
पोप-स्टोक्स की हाफ सेंचुरी, रूट की क्लास
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 225/2 के स्कोर से की और पहले सत्र में भारत को कोई सफलता नहीं दी। वाशिंगटन सुंदर ने ओली पोप को 71 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने साझेदारी को मजबूत करते हुए इंग्लैंड को बड़ी बढ़त दिला दी। रूट का संयम और क्लासिक शॉट सिलेक्शन देखने लायक रहा।
भारतीय गेंदबाज़ संघर्ष करते दिखे
भारतीय गेंदबाज़ों के लिए यह दिन काफी कठिन रहा। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के सामने भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने आसानी से रन बटोरे।
अब भारत पर दबाव
तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड जिस स्थिति में है, उसे देखते हुए भारत पर अब चौथी पारी में बड़े स्कोर का दबाव रहेगा। भारतीय टीम को चौथे दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी समेटनी होगी, नहीं तो मुकाबला हाथ से फिसल सकता है।