- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- झज्जर की बेटी मधु ने छत्तीसगढ़ में चमकाया नाम, किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मेडल
झज्जर की बेटी मधु ने छत्तीसगढ़ में चमकाया नाम, किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मेडल
Sports
.jpg)
हरियाणा की मिट्टी एक बार फिर गर्व से खिल उठी जब जिले के गांव देवरखाना की बेटी मधु ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया।
16 से 20 जुलाई तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 800 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया था, जिनमें हरियाणा से कुल 40 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया।
मधु ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक अपने नाम किया। यह सफलता उनके वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इससे पहले भी मधु ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल और बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है।
विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड का लक्ष्य
मधु की नजरें अब नवंबर में होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप पर टिकी हैं, जहां वह गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए गौरव हासिल करना चाहती हैं। अपनी इस जीत के बाद मधु ने कहा, "यह तो शुरुआत है, असली मंजिल वर्ल्ड गोल्ड है।"
उनके कोच जसवंत ने जानकारी दी कि मधु ने 10वीं कक्षा से किक बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था और आज वह एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचानी जाती हैं। कोच ने विश्वास जताया कि मधु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगी।
हरियाणा की 40 खिलाड़ियों की टीम ने लिया भाग
छत्तीसगढ़ में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा से आए 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कई युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। मधु की रजत जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।