- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 37 रन से हराया, प्रभसिमरन की तूफानी पारी!
पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 37 रन से हराया, प्रभसिमरन की तूफानी पारी!
Sports
.jpg)
आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया। यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह की शानदार 91 रन की पारी ने पंजाब की स्कोर को मजबूत किया। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन, शशांक सिंह ने नाबाद 33 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया।
लखनऊ के सामने 237 रन का बड़ा टारगेट था, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। आयुष बडोनी ने 74 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अब्दुल समद ने 45 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2 विकेट झटके।
लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और आकाश महाराज सिंह को 2-2 विकेट मिले, लेकिन यह पंजाब के विशाल स्कोर के सामने पर्याप्त नहीं थे।