- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोरबा के मदनपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, समाधान शिविर में सुनेंगे लोगों की समस्याएं
कोरबा के मदनपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, समाधान शिविर में सुनेंगे लोगों की समस्याएं
Korba, cg

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कोरबा जिले के मदनपुर में विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय स्वयं हेलीकॉप्टर से मदनपुर पहुंचे और शिविर स्थल पर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनने और उनका मौके पर ही निराकरण करने के लिए उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री के मदनपुर आगमन की सूचना मिलते ही हैलीपैड पर भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक तरीके से सीएम साय का स्वागत किया। जिला प्रशासन के अधिकारीगण पहले से ही मौके पर व्यवस्थाएं संभाले हुए थे।
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में जनता की समस्याएं सीधे सुनीं और विभागीय अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान तत्काल कर दिया गया।
इससे पहले सोमवार सुबह मुख्यमंत्री साय सक्ती जिले के करिगांव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगात दी। करिगांव में उन्होंने नए पंचायत भवन के निर्माण और स्थानीय मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणाएं कीं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रदेशभर के जिलों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।