- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दर्दनाक हादसा: डेयरी में चारा डालते समय भैंस ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
जबलपुर में दर्दनाक हादसा: डेयरी में चारा डालते समय भैंस ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
Jabalpur

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भैंस ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना जिले के पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परियट की प्रयाग डेयरी में घटित हुई। मृतक की पहचान प्रकाश चंद्र तिवारी के रूप में हुई है, जो भैंसों को चारा डालने के लिए डेयरी पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बुजुर्ग ने चारा डालना शुरू किया, एक भैंस ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया। भैंस ने उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पैरों से कुचल दिया। इस पूरे हादसे की तस्वीरें डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। 3 मिनट 41 सेकंड लंबे इस फुटेज में भैंस की बेकाबू हिंसा स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पनागर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जानवरों का व्यवहार काफी आक्रामक हो जाता है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि तेज गर्मी और उमस पशुओं को असहज बना देती है, जिससे वे हिंसक हो सकते हैं। यह हादसा एक चेतावनी है कि गर्मी के समय पशुओं के आस-पास अतिरिक्त सतर्कता बरतना आवश्यक है।
ग्रामीणों और डेयरी संचालकों से अपील की गई है कि वे पशुओं को शांत रखने के उपाय करें और किसी भी असामान्य व्यवहार पर तुरंत ध्यान दें, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।