- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, एलिसा हीली को मिली कप्तानी
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, एलिसा हीली को मिली कप्तानी
Sports News
.jpg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को सौंपी गई है, जबकि ताहलिया मैक्ग्रा उपकप्तान होंगी।
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से शुरू होगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपनी नजरें आठवें खिताब पर टिकाए हुए है। टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो 2022 न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलेना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम।
इंदौर से होगा अभियान की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को टीम कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं 22 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।
इंदौर दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1997 में यहां टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया था। इस बार सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल
आईसीसी ने हाल ही में शेड्यूल में बदलाव करते हुए मुंबई को पांचवां वेन्यू बनाया है। पहले यह जिम्मेदारी बेंगलुरू को दी गई थी। टूर्नामेंट में कुल 28 लीग और 3 नॉकआउट मैच होंगे।
-
पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान की क्वालिफिकेशन पर निर्भर)
-
दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में
-
फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V