- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरकारी नौकरी का झांसा देकर 45 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
सरकारी नौकरी का झांसा देकर 45 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
Durg, CG
1.jpg)
दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को मंत्रालय में बड़ा अधिकारी बताकर 25 लोगों को अपने भरोसे में लिया और उनसे रकम ऐंठी।
यह मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मास्टरमाइंड अरुण मेश्राम (54) कांकेर में किराये के मकान में छिपा था। पुलिस ने 14 अक्टूबर को दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अपने साथियों भेषराम और रविकांत देशमुख के साथ मिलकर 20 से 25 लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे।
मामला 2 जुलाई 2022 का है, जब ग्राम चिरचार निवासी संतराम देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी भेषराम और रविकांत ने अरुण मेश्राम के साथ मिलकर 5 लाख रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। इसके बाद अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी की जानकारी मिली, जिससे पुलिस ने जांच शुरू की।
आरोपियों ने ठगी की रकम आपस में बांट ली थी। अरुण ने अपने हिस्से से कांकेर में 15 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा और पिछले तीन साल से इसी रकम से घर खर्च चला रहा था। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने प्लॉट की खरीद का एग्रीमेंट और नकद 4,000 रुपए भी बरामद किए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी मंत्रालय में अपने अफसरों से जान-पहचान का फायदा उठाकर लोगों को भरोसा दिलाकर ठगी करते थे। अब पुलिस अन्य शिकारियों की पहचान और ठगी से खरीदी गई संपत्तियों की जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!