- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- नौकरी और कपड़े का झांसा देकर युवती से गैंगरेप, चार गिरफ्तार
नौकरी और कपड़े का झांसा देकर युवती से गैंगरेप, चार गिरफ्तार
CG
मालखरौदा थाना क्षेत्र में गंभीर मामला, पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नौकरी, कान की बाली और नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो पुरुष और दो महिलाएं गिरफ्तार की हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।
घटना का समय और स्थान: पीड़िता 31 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे अपने गांव के बड़े तालाब के पास घूमने गई थी। इसी दौरान आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और महिला आरोपी लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान वहां बाइक से पहुंचे। उन्होंने युवती को बहकाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की।
झनकेश्वर ने युवती को नौकरी, कान की बाली और नए कपड़े दिलाने का झांसा दिया। युवती उनके बहकावे में आकर बाइक पर बैठ गई। इसके बाद उसे झुलकदम स्थित लक्ष्मी महंत के घर ले जाया गया, जहां लगभग एक घंटे तक रखा गया।
बाद में दोनों पुरुष आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला युवती को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के घर ले गए। रात के समय दोनों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दोनों महिलाएं उसे अपने घर में रखकर अपराध को अंजाम देने में मदद करती रहीं।
पीड़िता का पारिवारिक पृष्ठभूमि: पीड़िता के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती को बहकाया।
पुलिस की कार्रवाई: पीड़िता की शिकायत के बाद मालखरौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। SP प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: पुलिस ने आरोपियों को प्रदीप निराला (22), झनकेश्वर चंद्रा (37), लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान (32) और धनकुंवर यादव (45) के रूप में गिरफ्तार किया। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
विश्लेषण और आगे की कार्रवाई: यह घटना ग्रामीण इलाकों में युवतियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, नौकरी और उपहार के बहाने युवतियों को बहकाना आम रणनीति बनती जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस मामले की आगे भी जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज़ करने की योजना बना रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
