IPL 2026: 26 मार्च से शुरुआत, फाइनल 31 मई; चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उद्घाटन मैच को लेकर संशय

sports

On

टी-20 वर्ल्ड कप के तीन सप्ताह बाद खेला जाएगा IPL, लगातार दूसरे साल PSL से टकराएगी लीग; मिनी ऑक्शन में 19 नए खिलाड़ी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) की शुरुआत गुरुवार, 26 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक पूरे शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IPL के सीईओ हेमांग अमीन ने नीलामी से पहले हुई ब्रीफिंग में इस सीजन की तारीखों की पुष्टि कर दी है।

IPL 2026 का आयोजन टी-20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के लगभग तीन सप्ताह बाद होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा।

उद्घाटन मैच को लेकर अनिश्चितता

परंपरा के अनुसार IPL का पहला मैच मौजूदा चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर खेला जाता है। पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) होने के कारण पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था। लेकिन स्टेडियम की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।

मुख्य कारण 4 जून 2025 को हुए हादसे हैं, जिसमें RCB की जीत का जश्न मनाते समय स्टेडियम में भगदड़ हुई थी और 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने बड़े आयोजनों के लिए स्टेडियम में कड़े नियम लागू कर दिए हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KCA) को मैचों के आयोजन की सशर्त अनुमति मिली है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री  परमेश्वर स्टेडियम की स्थिति पर अंतिम निर्णय करेंगे।

मिनी ऑक्शन और खिलाड़ी सूची

IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में 17 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। नीलामी में 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अंतिम समय में 19 और खिलाड़ी जोड़े गए हैं। अब कुल खिलाड़ी संख्या 369 हो गई है। नए जोड़े गए खिलाड़ियों में अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, क्रिस ग्रीन, एथन बॉश, विराट सिंह और अन्य शामिल हैं।

टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है और 77 स्लॉट अभी भी खाली हैं। बेस प्राइस की बात करें तो 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ और 227 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है।

IPL और PSL की टक्कर

लगातार दूसरे साल IPL का शेड्यूल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकरा रहा है। PSL का शेड्यूल 26 मार्च से 3 मई तक रखा गया है। इसका मतलब है कि दोनों लीग लगभग एक ही समय पर चलेंगी, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए भी चुनौती बढ़ जाएगी।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला, नेताओं ने दी बधाई

टाप न्यूज

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला, नेताओं ने दी बधाई

युवा नेता श्री नितिन नबीन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से...
चुनाव 
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला, नेताओं ने दी बधाई

IRCTC ई-कैटरिंग से ऑनबोर्ड खानपान अनुभव में सुधार; वेस्ट ज़ोन की अहम भूमिका

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) अपनी प्रमुख ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से रेल यात्रियों की सुविधा को...
देश विदेश 
IRCTC ई-कैटरिंग से ऑनबोर्ड खानपान अनुभव में सुधार; वेस्ट ज़ोन की अहम भूमिका

“मेरी माँ, मेरी नज़र से” पुस्तक का विमोचन गाज़ियाबाद में, बेटी ने माँ को समर्पित किया सम्मान

गाज़ियाबाद में भावुक समारोह में प्रकाशित हुई साहित्यक रचना; माँ‑बेटी के रिश्ते की अनूठी तस्वीर पेश की गई
देश विदेश 
“मेरी माँ, मेरी नज़र से” पुस्तक का विमोचन गाज़ियाबाद में, बेटी ने माँ को समर्पित किया सम्मान

मध्यप्रदेश में ‘काली श्रम संहिताओं’ के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन...

समूचे प्रदेश के श्रम कार्यालयों के समक्ष विरोध, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
मध्य प्रदेश 
मध्यप्रदेश में ‘काली श्रम संहिताओं’ के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन...

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software