- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत गरमाई: भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बनाया निशाना, पोस्टर जारी कर साधा न...
ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत गरमाई: भाजपा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बनाया निशाना, पोस्टर जारी कर साधा निशाना
Raipur, CG

छत्तीसगढ़ की राजनीति में "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्टर जारी किया है।
बुधवार को भाजपा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से यह पोस्टर साझा करते हुए कटाक्ष किया कि, "लगता है राहुल गांधी की तरह अब सेना पर सवाल उठाने की ज़िम्मेदारी भूपेश बघेल को सौंप दी गई है।"
भूपेश बघेल ने उठाए थे कई सवाल
भूपेश बघेल ने 12 मई को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था कि यदि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी अब तक पकड़े नहीं गए हैं, तो इस सैन्य अभियान को सफल कैसे कहा जा सकता है? उन्होंने इस विषय पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने उठाया था सीजफायर और ट्रंप का मुद्दा
भूपेश बघेल ने यह भी सवाल उठाया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई अचानक सीजफायर घोषणा के पीछे क्या भारत सरकार की कोई कूटनीतिक असफलता छिपी है? उन्होंने सरकार से इस पर भी सफाई देने की मांग की थी। कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र पर दबाव बनाते हुए यह भी कहा गया कि देश की सुरक्षा नीति पर पारदर्शिता होनी चाहिए।
भाजपा का तीखा पलटवार
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं को सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करने की आदत बन चुकी है। पार्टी प्रवक्ताओं ने बघेल के बयान को “राष्ट्रविरोधी सोच” करार दिया और दावा किया कि इससे देश के सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश हो रही है। भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए संवेदनशील सैन्य अभियानों को विवादों में घसीट रहा है।