- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: 24 दिन की कार्रवाई में 31 नक्सली ढेर, 4 हथियार फैक्ट्रियां तबाह
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: 24 दिन की कार्रवाई में 31 नक्सली ढेर, 4 हथियार फैक्ट्रियां तबाह
Jagdalpur, CG

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों पर 24 दिनों तक चले संयुक्त सुरक्षा बलों के ऑपरेशन ने नक्सल नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। इस रणनीतिक और साहसिक कार्रवाई में 31 माओवादी मारे गए, जिनमें 17 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने न सिर्फ नक्सलियों के 4 हथियार निर्माण फैक्ट्रियों को नष्ट किया बल्कि एक अस्पतालनुमा ठिकाने को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिसे वे बड़े कैडरों के इलाज और शस्त्रों के निर्माण के लिए उपयोग करते थे।
अजेय किला भी नहीं रहा सुरक्षित
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने प्रेस वार्ता में बताया कि कर्रेगुट्टा पर नक्सलियों ने 250 से ज्यादा गुफाओं में अपने ठिकाने बना रखे थे, जो एक अभेद्य किले जैसे प्रतीत होते थे। इन रास्तों में उन्होंने करीब 450 IED बिछा रखे थे, जिससे वे पूरी तरह आश्वस्त थे कि कोई सुरक्षा बल उनके क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। लेकिन जवानों की साहसिक रणनीति और सूझबूझ ने उनके इस आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया।
हथियार फैक्ट्रियां और स्नाइपर राइफलें बरामद
ऑपरेशन के दौरान जवानों ने हथियार बनाने की 4 फैक्ट्रियों का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त किया। इन ठिकानों से भारी मात्रा में गोला-बारूद, स्नाइपर राइफलें और अन्य आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। DGP ने बताया कि नक्सलियों ने कम से कम दो साल के सैन्य संसाधन जमा कर रखे थे।
हेलीपैड से सहायता, हिल टॉप पर बेस
टेक्निकल इनपुट मिलने के बाद CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष इकाइयों ने 24 घंटे की गहन योजना के बाद ऑपरेशन शुरू किया। IED को डिफ्यूज करते हुए जवान पहाड़ी पर चढ़े और हिल टॉप पर अपना बेस बनाया। वहां एक हेलीपैड भी तैयार किया गया जिससे ऑपरेशन को लॉजिस्टिक सहायता मिलती रही।
नक्सल प्रवक्ता ने मारे गए 26 साथियों की पुष्टि की
इस कार्रवाई से पहले ही नक्सल सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी कर अपने 26 कामरेड्स के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से शांति वार्ता पर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है।
सुरक्षा बलों को मिली बड़ी रणनीतिक बढ़त
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के खिलाफ कुल 17 केस दर्ज किए गए हैं। जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और NIA व SIA की मदद भी ली जा रही है। इस ऑपरेशन ने नक्सल गढ़ में सुरक्षा बलों की मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है, जिससे आगामी अभियानों की राह आसान होगी।