- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- घर से बुलाकर दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, बेटे के सरेंडर का बदला लिया
घर से बुलाकर दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, बेटे के सरेंडर का बदला लिया
Bijapur, CG

नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में खौफ का नया अध्याय लिख डाला। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उनके घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से निर्ममता से मार डाला।
मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55) और कुरसाम मंगलू (50) के रूप में हुई है।
यह दिल दहला देने वाली घटना 20 और 21 जुलाई की रात की है। बताया जा रहा है कि 4-5 सशस्त्र माओवादी देर रात गांवों में पहुंचे और दोनों ग्रामीणों को उनके घर से बाहर बुलाकर जंगल की ओर ले गए। कुछ समय बाद दोनों की लाशें खून से लथपथ हालत में मिलीं।
सरेंडर का बदला!
इस नक्सली हत्या के पीछे गहरी साजिश बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मृतक मंगलू कुरसाम का बेटा नंदू कुरसाम पहले नक्सली था, जिसने हाल ही में आत्मसमर्पण कर दिया था। आशंका है कि माओवादी उसके घर आए थे, पर जब वो नहीं मिला तो उसके पिता को निशाना बना दिया।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों में भय के साथ-साथ नाराजगी भी देखी जा रही है। नक्सलियों की यह कायराना हरकत एक बार फिर बताती है कि वे निर्दोषों को निशाना बनाकर बदले की राजनीति कर रहे हैं।
पुलिस अलर्ट पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बीजापुर पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि पिछले 25 दिनों में माओवादियों ने मुखबिरी के शक में 10 लोगों की हत्या कर दी है। यह घटना राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती बन गई है।