- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी: नवा रायपुर में बनेगा अत्याधुनिक NIELIT केंद्र
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी: नवा रायपुर में बनेगा अत्याधुनिक NIELIT केंद्र
Raipur, cg
.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को डिजिटल कौशल में दक्ष बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के अत्याधुनिक केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
इस केंद्र की स्थापना से राज्य में तकनीकी शिक्षा और डिजिटल कौशल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
केंद्र को मिलेगा 10 एकड़ भूमि, बढ़ेगा रोजगार अवसर
नवा रायपुर अटल नगर में 10.023 एकड़ भूमि NIELIT के लिए निःशुल्क आवंटित की जाएगी। यह भूमि ग्राम तेंदुआ के लेयर-2 क्षेत्र में चिन्हांकित की गई है, जिसे लीज पर संस्थान को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही, इस योजना को राज्य शासन द्वारा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
सशक्त होगा छत्तीसगढ़ का डिजिटल इकोसिस्टम
NIELIT के इस केंद्र के स्थापना से छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। साथ ही, यह केंद्र युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाले डिजिटल प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करेगा, जिससे वे रोजगार के लिए तैयार होंगे और राज्य की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
नवा रायपुर में स्थापित अन्य राष्ट्रीय संस्थान
नवा रायपुर में पहले ही कई राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण संस्थान जैसे आईआईएम, आईआईआईटी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित हो चुके हैं। अब, NIELIT के केंद्र की स्थापना से यह क्षेत्र और भी महत्वपूर्ण तकनीकी शिक्षा का केंद्र बनेगा।