- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- राजगढ़ बना मध्य प्रदेश का पहला ISO सर्टिफाइड जिला, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी टीम को बधाई
राजगढ़ बना मध्य प्रदेश का पहला ISO सर्टिफाइड जिला, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी टीम को बधाई
राजगढ़।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले ने प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह राज्य का पहला जिला बन गया है जिसके सभी थाने ISO प्रमाणन प्राप्त कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ पुलिस की सराहना करते हुए एसपी और उनकी टीम को मंच से आईएसओ अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
राजगढ़ जिले के 20 थानों और 5 एसडीओपी कार्यालयों को आईएसओ सर्टिफिकेशन मिला है। यह सर्टिफिकेशन थानों में व्यवस्थाओं, सफाई, फरियादियों की सुनवाई की प्रक्रिया, और शिकायत निपटान की गुणवत्ता जैसे करीब 100 मापदंडों के मूल्यांकन के आधार पर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने फरवरी में एक आदेश जारी कर सभी सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली के लिए रैंकिंग सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया था। उसी निर्देश का पालन करते हुए राजगढ़ के एसपी ने मात्र दो महीनों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया, जो एक प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा,
“राजगढ़ पुलिस ने जो काम किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण है। यह साबित करता है कि यदि संकल्प हो तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं।”
यह सर्टिफिकेशन न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार को दर्शाता है, बल्कि आम जनता को भी बेहतर और भरोसेमंद सेवा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।