- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन बरामद, ग्राहक तलाश रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन बरामद, ग्राहक तलाश रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा
Raipur, (CG)
नए साल से पहले राजधानी में नशे की बड़ी खेप पकड़ाई, 16.56 ग्राम कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक के पास से करीब 80 लाख रुपए की कोकीन बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्टेशन परिसर के आसपास खड़ा होकर ग्राहकों की तलाश कर रहा था। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने राजधानी में सक्रिय ड्रग नेटवर्क को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना गंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक संदिग्ध हालत में नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए घूम रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि वह यह कोकीन नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी में खपाने के इरादे से लाया था। हालांकि, आरोपी ने नशे की इस खेप को कहां से मंगाया और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है। गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
