- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में सनकी युवक ने खुद का गला रेत कर की आत्महत्या
बिलासपुर में सनकी युवक ने खुद का गला रेत कर की आत्महत्या
Bilaspur,C.G
.jpg)
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय रोहित जलतारे ने 14 अक्टूबर को अपनी जान ले ली। घटना वसुंधरा नगर स्थित उनके घर की पहली मंजिल के बंद कमरे में हुई।
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले रोहित ने अपने हाथ की नस भी काटी थी।
पड़ोसियों और परिजनों के अनुसार रोहित सनकी किस्म का युवक था। वह सिलाई मशीन चलाता था, लेकिन महीने भर पहले उसने काम छोड़ दिया था। पिछले कुछ समय से वह गांव जाने की जिद कर रहा था, जहां उसका बड़ा भाई रहता है।
मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे उसकी मां ने उसे उठाया, इसके बाद वह ऊपर मंजिल के कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शाम करीब 6 बजे परिजनों ने दरवाजा खोलने के बाद रोहित का खून से लथपथ शव देखा। हाथों और गले पर धारदार हथियार से कटने के निशान थे।
मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स भेज दिया। फिलहाल खुदकुशी का कारण अज्ञात है, और पुलिस मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच कर रही है।
पड़ोसियों और परिवारजनों ने बताया कि रोहित का मिजाज सनकी और असामान्य था। पुलिस अब परिजनों और आस-पड़ोसियों से और पूछताछ कर रहस्य उजागर करने का प्रयास कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!