- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बीजापुर में इंद्रावती नदी में डूबी दो बच्चियों का शव मिला: नाव पलटने के 5 दिन बाद बरामद
बीजापुर में इंद्रावती नदी में डूबी दो बच्चियों का शव मिला: नाव पलटने के 5 दिन बाद बरामद
Bijapur, CG
1.jpg)
नालगोंडा घाट के पास हुए नाव हादसे में डूबी दो बच्चियों में से एक का शव 5 दिन बाद बरामद हुआ। स्थानीय अधिकारियों और ग्रामीणों के अनुसार, शर्मिला का शव शनिवार सुबह पेड़ों में फंसा मिला, जबकि उर्मिला का शव झाड़ियों में पाया गया।
नाव पलटने से बह गई थीं बच्चियां
यह दुखद घटना एहकेली गांव के पास हुई थी। नाव पलटने के कारण शर्मिला और उर्मिला नदी की तेज धार में बह गई थीं। हादसे के समय ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया।
मौके पर पहुंची टीम
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अमला और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। नगर सेना के जवानों ने दोनों बच्चियों के शवों को नदी किनारे तक सुरक्षित पहुंचाया।
परिवारों को जल्द मिलेगी बच्चियों के शव
पांच दिनों से हादसे में लापता बच्चियों के इंतजार में परिजन बेसब्र थे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V