- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला का किया शुभारंभ, नगरीय विकास पर मंथन
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला का किया शुभारंभ, नगरीय विकास पर मंथन
Raipur, cg

राजधानी के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यशाला ‘नगर सुराज संगम’ का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने किया।
इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंता शामिल हुए।
कार्यशाला का उद्देश्य नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आगामी पांच वर्षों के विकास की कार्ययोजना के लिए दिशा-निर्देश देना है। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग और SUDA की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सिर्फ बड़े-बड़े भवनों का निर्माण नहीं, बल्कि एक-एक चीज़ पर योजना बनाकर और उसके वास्तविक उपयोगिता को समझकर काम करना जरूरी है। उन्होंने जल संकट के मुद्दे पर भी जोर दिया और कहा कि रेन हार्वेस्टिंग को प्रभावी बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की महत्वता बताते हुए गरीबों के लिए आवास की उपलब्धता पर जोर दिया और कहा कि इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों की है। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए ठोस योजना बनाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।