- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू
Baloda Bazar, CG
भाटापारा नगर पालिका की नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी परिसर में अचानक भीषण आग भड़क उठी।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। मंडी के भीतर लगे विद्युत तारों में अचानक चिंगारी उठी, जिससे पास में रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठता देख लोग अपनी दुकानों और माल को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
दमकल की टीम ने 2 घंटे में पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही भाटापारा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। राहत कार्य में 3 दमकल गाड़ियां लगाई गईं, जिनकी मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लाखों का हुआ नुकसान
आग की चपेट में मंडी के 2 से 3 कार्यालय, एसी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, शेड और सैकड़ों सब्जी कैरेट जलकर खाक हो गए। व्यापारी अपने स्तर पर सामान बचाने में लगे रहे, लेकिन लपटों की तीव्रता के आगे अधिकांश माल जल गया।
प्रशासन और नगरपालिका की तत्परता
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की दमकल के साथ-साथ अंबुजा की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था। कर्मचारियों और फायर कर्मियों की संयुक्त कोशिशों से बड़ी दुर्घटना टल गई।
जांच में जुटी पुलिस
सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस और विद्युत विभाग की टीमें आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही हैं।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
