- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नरसिंहपुर में अधूरी पुलिया बनी हादसे का कारण: पिकअप नीचे गिरी, क्रेन से निकाला गया वाहन
नरसिंहपुर में अधूरी पुलिया बनी हादसे का कारण: पिकअप नीचे गिरी, क्रेन से निकाला गया वाहन
Narsinghpur, MP
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन निर्माणाधीन पुलिया से असंतुलित होकर नीचे जा गिरा।
यह घटना मुराछ और धमना गांव को जोड़ने वाली अधूरी पुलिया पर हुई। हादसे के वक्त वाहन में चालक अकेला था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। पुलिया के अधूरे निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
ग्रामीण बोले – अधूरी पुलिया से बढ़ा खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया पिछले कई महीनों से अधूरी पड़ी हुई है। निर्माण कार्य ठप होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रात के समय यहां रोशनी या सुरक्षा अवरोधक नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
स्थानीय निवासी धमना और मुराछ के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से पुलिया के शीघ्र निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासन से शीघ्र निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुलिया का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और तब तक यहां अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
