- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में खेत में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या: धारदार हथियार से गला रेतकर फरार हुए हमलावर
छतरपुर में खेत में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या: धारदार हथियार से गला रेतकर फरार हुए हमलावर
Chhatarpur, MP
जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के भारतपुरा गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की खेत में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
रात में खेत पर अकेले सो रहे थे किसान
मृतक की पहचान घमंडी अहिरवार (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रोज की तरह अपने खेत पर बने टपरे में अकेले सो रहे थे। देर रात किसी ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो उन्होंने किसान को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलते ही बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि “हत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद भारतपुरा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि घमंडी अहिरवार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और जांच के सभी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
