- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जांजगीर-चांपा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: अकलतरा रेलवे स्टेशन से दो गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद...
जांजगीर-चांपा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: अकलतरा रेलवे स्टेशन से दो गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद
Janjgir-Champa, CG
.jpg)
अकलतरा पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास से मध्य प्रदेश के दो तस्करों को धर दबोचा।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक के.के. साहू की टीम ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली। गिरफ्तार किए गए तस्कर हैं दमोह, मध्य प्रदेश के नेपाल सिंह (28) और प्रदीप सिंह (21)। उनके पास से सूटकेस और बैग में कुल 20.820 किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजे की कीमत लगभग 4.20 लाख रुपए आंकी गई है।
ओडिशा से लाकर बेचने की योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे ओडिशा के संबलपुर से लाए थे और इसे आगे बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम की भूमिका अहम रही।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V