- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- धमतरी में ट्रैक्टर से कुचले जाने से पति की मौत: तीजा मनाकर लौट रही पत्नी का पति हादसे का शिकार
धमतरी में ट्रैक्टर से कुचले जाने से पति की मौत: तीजा मनाकर लौट रही पत्नी का पति हादसे का शिकार
Dhamtari. CG
1.jpg)
मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम हसदा निवासी ताम्रज ध्रुव (30) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मौत हो गए।
वह अपनी पत्नी को तीजा मनाकर घर वापस लाने के लिए बाइक से ससुराल जा रहे थे।
सकरी सड़क पर बड़ा हादसा
नवागांव हाई स्कूल के पास, कुंडल से गुजरते समय गिट्टी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से ताम्रज गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वे मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम खिसोरा से नवागांव तक का मार्ग सिंगल लेन और संकरी सड़क है। इस पर बड़े वाहनों का चलना लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। पहले भी कई हादसे इसी सड़क पर हो चुके हैं।
आगामी कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से इस संकरी सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V