- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- VIDEO: दिनदहाड़े 18 लाख की उठाईगिरी: बिना चाबी के स्कूटी की डिक्की खोलकर आरोपी फरार, CCTV में कैद हुई...
VIDEO: दिनदहाड़े 18 लाख की उठाईगिरी: बिना चाबी के स्कूटी की डिक्की खोलकर आरोपी फरार, CCTV में कैद हुई वारदात
Durg, cg
.jpg)
दिनदहाड़े हुई एक बड़ी वारदात ने दुर्ग के गंजपारा इलाके में सनसनी फैला दी है। लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी एक जूपिटर स्कूटी की डिक्की से करीब 18 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। आरोपी ने बिना चाबी के स्कूटी की डिक्की हाथ से खोलकर बैग उठा लिया और तेजी से फरार हो गया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। व्यापारी नमन चांडक अपने बैंक जाकर रकम जमा करने के लिए निकले थे। अपनी स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के बाहर खड़ा करके अंदर जाने के बाद, किसी चालाक चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए स्कूटी की डिक्की को खोल लिया। उस डिक्की में रखे पैसों से भरे बैग को लेकर आरोपी फरार हो गया।
पुलिस को जैसे ही इस चोरी की सूचना मिली, दुर्ग कोतवाली के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
यह वारदात न केवल व्यापारी के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए चिंता का विषय बन गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्धों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।