- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या की: मामूली विवाद में पत्थर-डंडे से पीटा, बेटे के सामने जम...
रायगढ़ में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या की: मामूली विवाद में पत्थर-डंडे से पीटा, बेटे के सामने जमीन पर पटककर मार डाला
Raigarh, CG

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कापू थाना क्षेत्र के कौहाडाही गांव में एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने देखा हत्या का मंजर
मृतका रूही बाई कोरवा (40 वर्ष) के बेटे शंकर कोरवा (19 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उसके माता-पिता चावल खरीदने इंचपारा गांव गए थे। लौटते वक्त लोटान के पास किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान आरोपी बीरू कोरवा (45 वर्ष) ने पत्थर और डंडे से रूही बाई पर हमला कर दिया और उसे बेटे के सामने जमीन पर पटक दिया।
रूही बाई को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शंकर किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचा और पड़ोसियों को सूचना दी।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी बीरू कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर और बांस का डंडा भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।