- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- नारायण शैक्षणिक संस्थान ने NSAT-2025 की घोषणा की, 1 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार और 100% वित...
नारायण शैक्षणिक संस्थान ने NSAT-2025 की घोषणा की, 1 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार और 100% वित्तीय सहायता का अवसर
Bhopal, MP
1.jpg)
नारायण शैक्षणिक संस्थान ने अपनी वार्षिक प्रतिभा खोज परीक्षा नारायण शैक्षणिक योग्यता परीक्षा (NSAT)-2025 के 20वें संस्करण का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है।
इस परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 5वीं से 11वीं (विज्ञान वर्ग) तक के मेधावी छात्रों को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
संस्थान के मध्यप्रदेश प्रमुख और नारायण आईआईटी-जेईई/नीट/फाउंडेशन अकादमी के डीजीएम श्री सलाम सर ने जानकारी दी कि NSAT-2025 में 1 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार रखे गए हैं। साथ ही योग्य छात्र-छात्राओं को 100% तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी, ताकि वे अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार कर सकें।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी—
-
ऑफलाइन परीक्षा: 5 और 12 अक्टूबर 2025
-
ऑनलाइन परीक्षा: 19 और 20 अक्टूबर 2025
परीक्षा में मुख्य रूप से विज्ञान, गणित और बौद्धिक क्षमता से जुड़े प्रश्न होंगे, जिनका उद्देश्य छात्रों की चिंतनशीलता और विश्लेषण क्षमता का परीक्षण करना है। NSAT-2025 पूरे देश के 300 से अधिक शहरों के 5000 से ज्यादा स्कूलों के छात्रों तक पहुँचेगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य अतिथि
भोपाल स्थित नारायण शैक्षणिक संस्थान के एम.पी. नगर, जोन-2 केंद्र पर हुए शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी. किशन (प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, मैनिट भोपाल) मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री पी.के. पाठक (एनटीए, भोपाल) और सीबीएसई सहोदय ग्रुप के समन्वयक एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में NSAT से संबंधित विस्तृत जानकारी केंद्र प्रमुख कमल बलानी और शाखा प्रबंधक योगेश दंडोतिया ने दी। संस्थान का परिचय संकाय सदस्य दिव्यप्रकाश मिश्रा ने प्रस्तुत किया, जबकि मुकाती सर ने आभार प्रदर्शन किया।
अधिक जानकारी के लिए
छात्र और अभिभावक अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9522565122 पर संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट www.nsatnarayanagroup.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
.............................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V