- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जांजगीर-चांपा: प्रिंसिपल ने छात्रों से करवाया क्लासरूम पुताई, प्रैक्टिकल नंबर का लालच दिया
जांजगीर-चांपा: प्रिंसिपल ने छात्रों से करवाया क्लासरूम पुताई, प्रैक्टिकल नंबर का लालच दिया
Janjgir-Champa, CG
.jpg)
जिले के पामगढ़ विकास खंड में स्थित डोंगाकोहरौद स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में छात्रों से क्लासरूम की पुताई करवाए जाने का मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं लिपाई और पेंटिंग करते नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल ने छात्रों को प्रैक्टिकल नंबर बढ़ाने का लालच देकर यह काम करवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए।
जांच में सामने आई सच्चाई:
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने प्राचार्य पर आरोपों की जांच के लिए समिति बनाई। छात्रों से पूछताछ में पता चला कि प्रिंसिपल ने उन्हें कक्षा की पुताई करने पर अच्छे प्रैक्टिकल नंबर देने का वादा किया था। हालांकि प्राचार्य का दावा था कि छात्र-छात्राओं ने यह काम अपनी मर्जी से किया।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश:
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने दोषी प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश जारी किया। यह कदम पढ़ाई के बजाय छात्रों को पेंट और ब्रश से क्लासरूम की पुताई करने पर मजबूर करने के मामले में उठाया गया है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सरकार पर तीखे सवाल उठाए। उनका कहना है कि "शिक्षा का मंदिर अब पुताई घर बन गया, बच्चे मजदूर बन गए"। उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से पूछा कि बच्चों की पढ़ाई की अनदेखी क्यों की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!