- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- डोंगरगढ़ में भीख मांगने के बहाने बच्चे का अपहरण प्रयास नाकाम, मासूम ने दिखाई सूझबूझ
डोंगरगढ़ में भीख मांगने के बहाने बच्चे का अपहरण प्रयास नाकाम, मासूम ने दिखाई सूझबूझ
Dongargarh, CG

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शनिवार को 10 साल के मासूम मनीष लहरे पर दो संदिग्ध युवकों ने भीख मांगने का बहाना बनाकर अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन बच्चे की सूझबूझ और हिम्मत से यह प्रयास विफल रहा।
मनीष ने मौके पर ही खुद को छुड़ाकर घर भागा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बच्चे की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा
वार्ड नंबर 22 निवासी मनीष सुबह घर के बाहर खेल रहा था। तभी दो अजनबी युवक गली में आए और हाथ में चादर लेकर भीख मांगने लगे। जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने मनीष का मुंह दबाकर जंगल की ओर खींचने की कोशिश की।
लेकिन 10 साल के मनीष ने हार नहीं मानी। उसने अपनी पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाया और दौड़ते हुए घर पहुंचा। रोते हुए उसने पिता और मोहल्ले के लोगों को घटना बताई।
मोहल्ले वालों ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
मनीष की आवाज सुनकर मोहल्ले में लोग इकट्ठा हो गए और संदिग्ध युवकों की खोज शुरू की। करीब दो घंटे की तलाश के बाद, ग्राम चौथना के पास जंगल की ओर भागते दोनों आरोपियों को मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया। भीड़ ने पहले दोनों को जमकर पीटा, फिर 112 पुलिस को सूचना देकर उन्हें पुलिस के हवाले किया।
आरोपी महाराष्ट्र के सालेकसा क्षेत्र के निवासी
थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि दोनों युवक महाराष्ट्र के सालेकसा क्षेत्र के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या ये लोग किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या किसी विशेष मकसद से डोंगरगढ़ आए थे।
पुलिस और नागरिकों की चेतावनी
थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और अपने आसपास की गतिविधियों पर सतर्क रहें। स्थानीय लोगों का कहना है कि डोंगरगढ़ जैसे शांत शहर में इस प्रकार की घटना बहुत ही चिंताजनक है और बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी जरूरी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!