- Hindi News
- बिजनेस
- सोना हुआ ₹1,784 सस्ता, चांदी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई ₹1.62 लाख प्रति किलो
सोना हुआ ₹1,784 सस्ता, चांदी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई ₹1.62 लाख प्रति किलो
Business
.jpg)
सोने और चांदी के दामों में आज ताजगी भरी हलचल देखने को मिली। लगातार चार दिनों तक बढ़त के बाद सोने की कीमत में 1,784 रुपए की गिरावट आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,20,845 रुपए पर आ गया है। इससे पहले गुरुवार को सोना 1,22,629 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो ऐतिहासिक उच्चतम स्तर था।
वहीं, चांदी ने आज नया रिकॉर्ड कायम किया। 1 किलो चांदी का भाव 2,593 रुपए बढ़कर 1,62,143 रुपए हो गया। यह अब तक का ऑलटाइम हाई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने और सप्लाई सीमित होने के कारण चांदी के दाम में लगातार बढ़त जारी है।
इस साल की कीमतों की तुलना
-
10 ग्राम सोना: 31 दिसंबर 2024 – 76,162 रुपए → अब 1,20,845 रुपए; यानी साल भर में 44,683 रुपए का इजाफा।
-
1 किलो चांदी: 31 दिसंबर 2024 – 86,017 रुपए → अब 1,62,143 रुपए; यानी इस साल चांदी की कीमत 76,126 रुपए बढ़ी।
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में हालिया गिरावट अल्पकालिक है, जबकि चांदी की मजबूत मांग से इसका रुझान आगे भी ऊंचा रहने की संभावना है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!