- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोरबा: क्लासरूम में निकला अजगर, घर के तबेले में 5 फीट लंबा कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कोरबा: क्लासरूम में निकला अजगर, घर के तबेले में 5 फीट लंबा कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Korba, CG

कोरबा जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों के होश उड़ा दिए। आत्मानंद पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा में 8 फीट लंबा अजगर क्लासरूम में दिखाई दिया, जबकि बालको नगर के जामबहार क्षेत्र में एक घर के तबेले में 5 फीट लंबा कोबरा मिला।
स्कूल में अजगर ने मचाई अफरा-तफरी
सुबह लगभग 10 बजे गणित की क्लास चल रही थी। तभी एक छात्रा के बेंच के नीचे विशाल अजगर कुंडली बनाकर बैठा दिखाई दिया। अजगर की फुंकार सुनते ही क्लास में हड़कंप मच गया और सभी छात्र और शिक्षक तुरंत सुरक्षित बाहर निकले।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत वन विभाग और स्नेक कैचर टीम को सूचना दी। स्नेक कैचर उमेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस कार्रवाई से छात्रों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
घर के तबेले में कोबरा
इसी जिले के बालको नगर में शुक्रवार देर रात सुनील उरांव के घर के तबेले में लगभग 5 फीट लंबा भारतीय कोबरा देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सर्प मित्र सोमैया पांडेय और उमेश यादव को बुलाया।
टीम ने आक्रामक कोबरा को सुरक्षित पकड़ा। सर्प मित्रों ने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टेकल्ड कोबरा है, जिसमें न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है। वन विभाग की अनुमति से इसे जंगल में छोड़ दिया गया। मकान मालिक ने बताया कि बर्तनों पर नजर पड़ते ही उन्होंने सांप देखा और टीम को तुरंत सूचना दी।
विशेषज्ञों की चेतावनी
स्नेक कैचर और सर्प मित्र टीम का कहना है कि जहां वनस्पति अधिक हो और पानी के स्रोत मौजूद हों, वहां सांप दिखाई देना आम है। बच्चों और ग्रामीणों को सतर्क रहने और अचानक सांप दिखने पर पैनिक न करने की सलाह दी गई है।
स्नेक कैचर उमेश यादव ने कहा, “सांप इंसानों से डरते हैं। अचानक उन्हें परेशान न करें और तुरंत विशेषज्ञ को बुलाएं। सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू ही सबसे उचित कदम है।”
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!