- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में पोल शिफ्टिंग के दौरान कर्मचारी को करंट, 10 मिनट तक लटकता रहा
जबलपुर में पोल शिफ्टिंग के दौरान कर्मचारी को करंट, 10 मिनट तक लटकता रहा
Jabalpur,M.P
2.jpg)
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार को बिजली पोल शिफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ।
पोल पर काम कर रहे कर्मचारी उदित राज परस्ते को अचानक करंट लग गया और वह करीब 10 मिनट तक तारों में लटकता रहा।
घटना पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में हुई, जहां मून लाइटिंग कंपनी को पोल शिफ्टिंग का काम ठेके पर दिया गया था। बताया जा रहा है कि उदित राज पोल पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काटने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक लाइन में करंट आ गया और शॉर्ट सर्किट के साथ धमाका हुआ।
साथी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने लकड़ी के डंडे और रस्सियों की मदद से उन्हें अलग करने का प्रयास किया। बाद में बिजली सप्लाई बंद कर कर्मचारी को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया। गंभीर हालत में उदित राज को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकर ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कंपनी और ठेकेदार मून लाइटिंग के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की संभावना सामने आ रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!