- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने नाकाम की नक्सली साजिश, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने नाकाम की नक्सली साजिश, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Gariyaband,C.G

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के शोभा थाना क्षेत्र के रक्शापथरा गांव के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। इससे नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
बरामद सामग्री में विस्फोटक, कुकर, इलेक्ट्रिक स्विच, टैबलेट, इंजेक्शन और अन्य दवाइयां शामिल थीं। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने ग्रामीणों और पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए आईईडी (IED) बनाने हेतु यह सामग्री जंगल में छिपा रखी थी। यह इलाका जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
मुखबिर की सूचना पर 11 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस, ई-30 टीम, बीडीएस टीम और यंग प्लाटून 65 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने रक्शापथरा, कोसमबुड़ा और भालूपानी के जंगल-पहाड़ी इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान, बीडीएस टीम को एक पेड़ के पास पत्थरों के नीचे छिपा डंप मिला। खुदाई में सुरक्षित तरीके से छिपाए गए विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की विनाशकारी योजनाओं को विफल करने में बेहद महत्वपूर्ण है। आसपास के जंगलों में अभियान जारी है और किसी भी नक्सली गतिविधि को रोकने के लिए लगातार सघन तलाशी की जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!