- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बस्तर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 20 नक्सली ढेर, कई बड़े कैडर शामिल, हथियार बरामद
बस्तर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 20 नक्सली ढेर, कई बड़े कैडर शामिल, हथियार बरामद
नारायणपुर/बस्तर, CG

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।
बुधवार सुबह नारायणपुर जिले के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से सभी के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की सीमा पर हुई, जहां कई बड़े नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं।
किस सूचना पर हुई कार्रवाई?
पुलिस को इनपुट मिला था कि नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू बोटेर इलाके में मौजूद है। उस पर ₹1.5 करोड़ का इनाम घोषित है। इस सूचना के आधार पर संयुक्त सुरक्षाबल इलाके में निकले। मुठभेड़ में बसवा राजू मारा गया या नहीं, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
बरामदगी:
-
20 नक्सलियों के शव
-
बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार
-
विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री
लगातार दूसरी बड़ी सफलता
इस ऑपरेशन से ठीक 7 दिन पहले कर्रेगुट्टा में भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की थी। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मारा गया था, जिनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल थे। यह कार्रवाई बस्तर में अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में गिनी जा रही है।
नक्सल संगठन को तगड़ा झटका
लगातार हो रही मुठभेड़ों से माओवादी संगठन पर दबाव बढ़ा है। अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने को सुरक्षा एजेंसियां माओवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ मान रही हैं।