- Hindi News
- बालीवुड
- 'किंग' की शूटिंग हुई शुरू, सुहाना और अभय वर्मा ने संभाली कमान, शाहरुख बाद में होंगे शामिल
'किंग' की शूटिंग हुई शुरू, सुहाना और अभय वर्मा ने संभाली कमान, शाहरुख बाद में होंगे शामिल
Bollywood NEWS

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ आखिरकार फ्लोर पर आ गई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि शूटिंग की शुरुआत शाहरुख के बिना ही हो गई है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेता अभय वर्मा ने 21 मई से मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट यह भी है कि इसकी रिलीज डेट को लेकर पुख्ता जानकारी सामने आ गई है।
पहले दिन की शूटिंग में सुहाना- अभय की एंट्री, शाहरुख बाद में होंगे शामिल
‘किंग’ फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्हें ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म एक रिवेंज ड्रामा होगी, जिसमें रोमांस, एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पहले 16 मई को शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़ी तकनीकी वजहों से इसे 21 मई तक टाल दिया गया।
-
इस दौरान अभय वर्मा और सुहाना खान ने फिल्म के पहले सीक्वेंस की शूटिंग शुरू कर दी है।
-
शाहरुख खान जल्द ही फिल्म के सेट पर शामिल होंगे। वह फिल्म के लिए खास तैयारी कर रहे हैं और किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते।
कब होगी 'KING' रिलीज?
PipingMoon की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2026, यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्यों खास है यह तारीख?
-
2 अक्टूबर एक नेशनल हॉलीडे है और शुक्रवार भी है, जो फिल्म को मजबूत ओपनिंग देने का सुनहरा मौका बनाता है।
-
2023 में शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी, जिससे अब ‘किंग’ को भी 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दमदार स्टारकास्ट से भरी है फिल्म
-
शाहरुख खान
-
सुहाना खान (डायरेक्ट सिल्वर स्क्रीन डेब्यू)
-
दीपिका पादुकोण (अहम भूमिका में)
-
अभिषेक बच्चन (विलेन के रोल में)
-
अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, रानी मुखर्जी, और अभय वर्मा जैसे सितारे फिल्म को और भी ग्रैंड बना रहे हैं।
सुहाना के लिए खास है ये डेब्यू
फिल्म 'द आर्चीज़' के जरिए ओटीटी पर एक्टिंग डेब्यू करने के बाद, सुहाना अब 'किंग' के ज़रिए बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं। उनके पिता शाहरुख खुद फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद सतर्क हैं।