- Hindi News
- बिजनेस
- दिल्लीवालों के लिए बड़ी राहत: 3 किलोवाट सोलर पैनल पर मिलेगी ₹1.08 लाख की सब्सिडी, हर महीने ₹4200 की
दिल्लीवालों के लिए बड़ी राहत: 3 किलोवाट सोलर पैनल पर मिलेगी ₹1.08 लाख की सब्सिडी, हर महीने ₹4200 की बचत
Business News
.jpg)
राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली सरकार ने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने को लेकर सब्सिडी में बड़ा इज़ाफा किया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया, जिसके तहत अब दिल्ली में 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
दिल्ली सरकार देगी 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी कि अब राज्य सरकार द्वारा प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी, जो अधिकतम 3 किलोवाट तक लागू होगी। यानी कुल 30,000 रुपये की अतिरिक्त मदद दिल्ली सरकार देगी।
केंद्र सरकार से मिलती है 78,000 रुपये की सब्सिडी
इससे पहले केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर अधिकतम 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती थी। अब इसमें राज्य सरकार की नई सहायता जुड़ जाने से कुल सब्सिडी ₹1.08 लाख हो गई है।
हर महीने होगी 4200 रुपये तक की बचत
मंत्री सिरसा ने बताया कि सरकार बैंकों के साथ साझेदारी कर रही है ताकि आम लोग बिना वित्तीय दबाव के सोलर पैनल लगवा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अब अपनी जेब से अधिक पैसे खर्च किए बिना ही सोलर पैनल लगवा पाएंगे और इससे उन्हें हर महीने लगभग ₹4200 रुपये तक की बिजली बिल में बचत होगी।
कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
-
1 किलोवाट सोलर पर मिलेगी ₹30,000 की सब्सिडी
-
2 किलोवाट पर ₹60,000 की सब्सिडी
-
3 किलोवाट तक पर ₹78,000 केंद्र से और ₹30,000 राज्य से कुल ₹1,08,000 की मदद
🔹 यह सब्सिडी केवल अधिकतम 3 किलोवाट तक की सोलर यूनिट पर ही लागू होगी।
सरकार की तैयारी पूरी, जल्द शुरू होगा ऑन-ग्राउंड काम
सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस योजना के तहत जल्द ही बैंकिंग सहयोग और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आप भी लगवाएं सोलर और पाएं राहत
यदि आप दिल्ली के निवासी हैं और बिजली के भारी बिलों से परेशान हैं, तो यह योजना आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। एक बार सोलर पैनल लगाने पर न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि आपकी जेब भी महफूज़ रहेगी।