- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- शिखर धवन ने नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ते को किया ऑफिशियल, खरीदा 69 करोड़ का सुपर लग्जरी अपार्टमेंट
शिखर धवन ने नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ते को किया ऑफिशियल, खरीदा 69 करोड़ का सुपर लग्जरी अपार्टमेंट
Sports Desk

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर चर्चा में हैं
इस बार न क्रिकेट को लेकर, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और आलीशान खरीदारी को लेकर। हाल ही में धवन ने अपनी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ रिश्ते को सार्वजनिक किया और अब उन्होंने गुरुग्राम के पॉश इलाके में एक 69 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीद लिया है।
गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते की हुई पुष्टि
शिखर धवन बीते कुछ महीनों से आयरलैंड मूल की सोफी शाइन के साथ अपने संबंधों को लेकर सुर्खियों में थे। मई 2025 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। सोफी ने धवन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें "लव" कहा था। इसके बाद धवन और सोफी को कई कार्यक्रमों और आयोजनों में एक साथ देखा गया, जिनमें दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच, एक शादी समारोह और एक मीडिया कॉन्क्लेव शामिल हैं।
अब खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट
धवन ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 स्थित सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है।
-
रियल एस्टेट फर्म CRE Matrix की रिपोर्ट के अनुसार,
📆 4 फरवरी 2025 को डील फाइनल हुई थी
🏠 अपार्टमेंट साइज: 6040 वर्ग फीट
💸 कीमत: ₹65.61 करोड़
🧾 स्टांप ड्यूटी: ₹3.28 करोड़
✅ कुल कीमत: करीब ₹69 करोड़
धवन का यह नया आशियाना, गोल्फ कोर्स रोड के पास स्थित DLF के 17 एकड़ में फैले सुपर-लक्ज़री प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें कुल 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस बनाए जा रहे हैं।
कौन हैं सोफी शाइन?
-
मूल निवासी: आयरलैंड
-
शिक्षा: कैसलरॉय कॉलेज और लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री
-
करियर: वाइस प्रेसिडेंट, नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन, अबू धाबी
-
पेशा: प्रोडक्ट कंसल्टेंट
सोफी बेहद पेशेवर महिला हैं और अबू धाबी में एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं।