- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में गणेश पंडाल पर बवाल: आइटम सॉन्ग बजाने से भड़के हिंदू संगठन, मूर्ति ढकी गई, 4 घंटे हंगामे क...
रायपुर में गणेश पंडाल पर बवाल: आइटम सॉन्ग बजाने से भड़के हिंदू संगठन, मूर्ति ढकी गई, 4 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ हटाई
Raipur, CG
.jpg)
रायपुर के लाखे नगर स्थित गणेश पंडाल में बुधवार देर रात आइटम सॉन्ग बजाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
गणेश प्रतिमा की स्थापना करने वाली सिंधी युवा एकता समिति के खिलाफ हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
राम भक्त सेना और अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि पंडाल में धार्मिक माहौल के विपरीत फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया।
पुलिस और प्रशासन की दखलअंदाजी
विवाद बढ़ने पर मौके पर 12 थानों के थानेदार और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने समिति से बातचीत की और माहौल शांत कराने की कोशिश की। आखिरकार प्रतिमा को पर्दे से ढक दिया गया और स्टेज की लाइट बंद कर दी गई।
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमान भजन गाकर विरोध दर्ज कराते रहे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब 4 घंटे चले इस हंगामे के बाद संगठनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
शिकायत दर्ज
राम भक्त सेना के महानगर प्रवक्ता खेमासागर हियाल ने आजाद चौक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि 4 सितंबर की रात करीब 2:18 बजे पंडाल में फिल्मी और अश्लील गीतों पर डांस कार्यक्रम कराया गया, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला था।
संत समाज की प्रतिक्रिया
नील कंठेश्वर मंदिर के पुजारी नील कंठेश्वर महाराज ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ही समिति को चेतावनी और ज्ञापन दिया गया था, इसके बावजूद भगवान के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V