- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रागिनी धुरवे की गोंड चित्रकला को राष्ट्रीय सम्मान, अचानकमार की कला ने जीता दिल
रागिनी धुरवे की गोंड चित्रकला को राष्ट्रीय सम्मान, अचानकमार की कला ने जीता दिल
Mungeli, CG

अचानकमार टाइगर रिजर्व की युवा कलाकार रागिनी धुरवे को उनकी गोंड चित्रकला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार की नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए), नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘साइलेंट कंजर्वेशन: फ्रॉम मार्जिन टू सेंटर’ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में उनकी कलाकृति का चयन हुआ।
नई दिल्ली में आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर से लगभग 50 कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया। रागिनी की गोंड चित्रकला को भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्मानित करने के लिए दिखाया गया। उनकी रचना में अचानकमार के प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीवों और जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक छवि को खूबसूरती से उकेरा गया है।
परंपरा से जुड़कर राष्ट्रीय मंच पर पहचान
अचानकमार टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ जनजातीय कला और संस्कृति का भी समृद्ध केंद्र है। रागिनी की इस उपलब्धि से स्पष्ट होता है कि स्थानीय युवा परंपरा और सृजनशीलता से जुड़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
रागिनी की सफलता न केवल अचानकमार क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। गोंड कला के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया है कि प्रकृति और जंगलों में भी सृजन की ऊर्जा उतनी ही जीवंत है, जितनी महानगरों में। जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशास
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
निक अधिकारियों और नागरिकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।