मॉब लिंचिंग मामला: केरल सरकार देगी 30 लाख मुआवजा, छत्तीसगढ़ ने की 5 लाख की सहायता की घोषणा

रायपुर (छ.ग.)

On

बांग्लादेशी समझकर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार; मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर राम नारायण बघेल की मॉब लिंचिंग के मामले में केरल सरकार ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। यह घटना 17 दिसंबर को केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टापल्लम इलाके में हुई थी, जहां राम नारायण को कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर की रात स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में राम नारायण को पकड़ा। आरोप है कि बिना किसी ठोस सबूत के करीब एक दर्जन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राम नारायण के शरीर पर 80 से अधिक चोटों के निशान थे। सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था, जहां चोट न हो।

राम नारायण बघेल छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले का निवासी था और केरल में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र 8 और 10 साल है। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें समय पर मौत की जानकारी नहीं दी गई और पुलिस ने शुरू में केवल यह बताया कि राम नारायण थाने में है।

वालैयार थाना पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि जांच में करीब 15 लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में चूक के चलते कुछ संदिग्ध राज्य छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि राम नारायण का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई। कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। केरल सरकार के मंत्री एम.बी. राजेश ने इसे नफरत की राजनीति का नतीजा बताया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे साफ तौर पर मॉब लिंचिंग करार देते हुए त्वरित न्याय की मांग की है।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए पलक्कड़ जिला पुलिस प्रमुख से तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने यह भी कहा है कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकारी मुआवजे के साथ-साथ अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है और अदालत में यह मामला कितनी तेजी से आगे बढ़ता है। यह घटना एक बार फिर देश में मॉब लिंचिंग और प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

इमरान खान के करीबी मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में हमला, नाक–जबड़ा टूटा; आसिम मुनीर पर लगाया आरोप

टाप न्यूज

इमरान खान के करीबी मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में हमला, नाक–जबड़ा टूटा; आसिम मुनीर पर लगाया आरोप

लंदन के कैम्ब्रिज में घर में घुसकर पिटाई, दो साल पहले हुआ था एसिड अटैक; PTI ने बताया राजनीतिक साजिश...
देश विदेश 
इमरान खान के करीबी मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में हमला, नाक–जबड़ा टूटा; आसिम मुनीर पर लगाया आरोप

CG कांग्रेस में संगठन सशक्तिकरण की कवायद: राहुल गांधी जनवरी में जिलाध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग

बस्तर या सरगुजा में संभावित प्रशिक्षण शिविर, खड़गे समेत कई राष्ट्रीय नेता होंगे शामिल; अगले चुनावों की रणनीति पर होगा...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
CG कांग्रेस में संगठन सशक्तिकरण की कवायद: राहुल गांधी जनवरी में जिलाध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग

जिस मां ने गहने बेचे, उसी बेटे ने बल्ले से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बिहार के सकीबुल गनी बने लिस्ट-A में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, डेब्यू रणजी में ठोक चुके हैं तिहरा...
स्पोर्ट्स 
जिस मां ने गहने बेचे, उसी बेटे ने बल्ले से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

31 दिसंबर के बाद कट सकते हैं 40 लाख नाम? e-KYC नहीं कराया तो अटक सकता है पैसा

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिण योजना में e-KYC की डेडलाइन नजदीक, लाखों महिलाओं को 1 जनवरी से झटका लगने की...
देश विदेश 
31 दिसंबर के बाद कट सकते हैं 40 लाख नाम? e-KYC नहीं कराया तो अटक सकता है पैसा

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software