- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डों की बरसात: पहले दिन 22 शतक, लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्डों की बरसात: पहले दिन 22 शतक, लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज
स्पोर्ट्स
बिहार ने बनाए 574 रन, एक पारी में तीन शतक और 38 छक्के; सूर्यवंशी-समल समेत कई खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्डतोड़ दिन के रूप में दर्ज हो गई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन 22 शतक लगे, जो अब तक किसी एक दिन में बने सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह आंकड़ा 19 शतकों तक सीमित था। बल्लेबाजों के वर्चस्व वाले इस दिन कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट के आंकड़ों को नया आयाम दे दिया।
बुधवार को खेले गए मुकाबलों में ओडिशा के स्वस्तिक समल ने 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली और दिन के टॉप स्कोरर बने। बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। उनके अलावा साकिबुल गनी और आयुष लोहारुका ने भी शतक लगाए। कुल मिलाकर पहले दिन 22 बल्लेबाजों ने तीन अंकों का आंकड़ा पार किया।
बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हुआ। बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए, जो अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में 505 रन बनाए थे। खास बात यह रही कि एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों के शतक पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिले।
बिहार की पारी के दौरान कुल 38 छक्के लगाए गए, जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा हैं। अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज मिबोम मोसु ने 9 ओवर में 116 रन लुटाए, जो लिस्ट-A क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन हैं। दो अन्य गेंदबाजों ने भी 90 से अधिक रन दिए, जिससे गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बिखरता नजर आया।
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक लगाकर मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो अब तक का सबसे तेज 150 है। साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज लिस्ट-A शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ 413 रन का लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रन चेज किया। वहीं केरल के विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ एक मैच में 6 कैच पकड़कर मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
पहले ही दिन बने इन रिकॉर्ड्स ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 को खास बना दिया है। बल्लेबाजों की फॉर्म और पिचों के मिजाज को देखते हुए आने वाले मुकाबलों में भी बड़े स्कोर और नए कीर्तिमान बनने की संभावना जताई जा रही है। घरेलू क्रिकेट में यह टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच साबित होता नजर आ रहा है।
------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
