- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- बावुमा का खुलासा: बुमराह और पंत ने मांगी थी माफी, मैदान की बात याद रहती है लेकिन दुश्मनी नहीं
बावुमा का खुलासा: बुमराह और पंत ने मांगी थी माफी, मैदान की बात याद रहती है लेकिन दुश्मनी नहीं
स्पोर्ट्स
कोलकाता टेस्ट में ‘बौना’ टिप्पणी पर बोले साउथ अफ्रीकी कप्तान, विवाद के बावजूद आपसी सम्मान बना रहा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान हुए मैदान के विवाद पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। बावुमा ने बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच के बाद उनसे माफी मांगी थी। यह विवाद स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई एक टिप्पणी को लेकर सामने आया था, जिसमें दोनों भारतीय खिलाड़ियों को बावुमा के लिए ‘बौना’ शब्द का इस्तेमाल करते सुना गया था।
यह घटना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन की है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान बुमराह ने टेम्बा बावुमा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद बुमराह और पंत DRS को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान स्टंप माइक में उनकी बातचीत रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और विवाद का कारण बनी।
अपने क्रिकइंफो कॉलम में बावुमा ने लिखा कि मैच के दौरान उन्हें इस टिप्पणी की जानकारी नहीं थी। बाद में टीम के मीडिया मैनेजर ने उन्हें इस बारे में बताया। बावुमा के मुताबिक, इसके बाद बुमराह और पंत दोनों ने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और माफी मांगी।
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, “मैदान पर जो कहा जाता है, वह वहीं रह जाता है, लेकिन आप यह नहीं भूलते कि क्या बोला गया था। ऐसी बातें कभी-कभी प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बन जाती हैं, लेकिन इससे लंबे समय तक कोई दुश्मनी नहीं रखी जाती।” उन्होंने साफ किया कि इस घटना के बावजूद खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान बना रहा।
भारत के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम की थी। बावुमा की कप्तानी में टीम ने यह उपलब्धि साल 2000 के बाद पहली बार हासिल की। सीरीज जीत के बाद भी बावुमा ने यह स्पष्ट किया कि मैदान के भीतर की प्रतिस्पर्धा और मैदान के बाहर के रिश्ते अलग होते हैं।
टेम्बा बावुमा का टेस्ट कप्तान के रूप में रिकॉर्ड अब भी अजेय है। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। यह रिकॉर्ड उन्हें मौजूदा दौर के सफल टेस्ट कप्तानों में शामिल करता है।
बावुमा के बयान को खेल भावना और पेशेवर क्रिकेट संस्कृति के उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है। यह मामला दिखाता है कि तीखी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संवाद और सम्मान की अहम भूमिका बनी रहती है।
---------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
