- Hindi News
- देश विदेश
- सरकारी नौकरी अपडेट: RITES में 400 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज
सरकारी नौकरी अपडेट: RITES में 400 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज
एजुकेशन न्यूज
इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका, 25 दिसंबर तक rites.com पर करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। राइट्स लिमिटेड (RITES) ने असिस्टेंट मैनेजर के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2025 तय की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज ही राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में की जा रही है और पदों को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। रीजन वाइज वैकेंसी के अनुसार, उत्तर क्षेत्र में 149, पूर्वी क्षेत्र में 97, पश्चिम क्षेत्र में 92 और दक्षिण क्षेत्र में 62 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती को राष्ट्रीय स्तर पर बड़े अवसर के तौर पर देखा जा रहा है।
सेक्शन वाइज पदों की बात करें तो सबसे अधिक वैकेंसी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 150 पदों के लिए है, जबकि सिविल इंजीनियरिंग में 120 और इलेक्ट्रिकल में 55 पद रखे गए हैं। इसके अलावा सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, मेटलर्जी, केमिकल, आईटी, फूड टेक्नोलॉजी और फार्मा जैसे सेक्टर्स में भी पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता के तहत संबंधित इंजीनियरिंग या तकनीकी विषय में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। फार्मा सेक्शन के लिए फार्मेसी में ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कम से कम दो साल का कार्य अनुभव मांगा गया है। आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें ओबीसी (एनसीएल) को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। रिटन परीक्षा 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। परीक्षा में कुल 125 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिनके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का सिलेबस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रिजनिंग और जनरल अवेयरनेस पर आधारित रहेगा।
चयनित उम्मीदवारों को 42,478 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये तय किया गया है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी आज ही है।
परीक्षा केंद्र दिल्ली-गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पटना और लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में बनाए जाएंगे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
