- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं चावल से बने फेसपैक, बढ़ रहा घरेलू नुस्खों पर भरोसा
स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं चावल से बने फेसपैक, बढ़ रहा घरेलू नुस्खों पर भरोसा
लाइफ स्टाइल
केमिकल प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर लोग अपना रहे हैं चावल आधारित फेसपैक, त्वचा विशेषज्ञों ने भी माना सुरक्षित विकल्प
बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के बीच त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स से परेशान लोग अब घरेलू और प्राकृतिक उपायों की ओर लौटते नजर आ रहे हैं। हाल के महीनों में चावल से बने फेसपैक स्किन केयर के क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि चावल में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को निखारने, दाग-धब्बे कम करने और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायक हैं।
चावल भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन B और मिनरल्स त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, चावल का पानी और चावल का आटा स्किन टोन सुधारने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया और ब्यूटी एक्सपर्ट्स के बीच चावल आधारित फेसपैक तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
चावल से बने फेसपैक त्वचा की ऊपरी परत को साफ कर मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। चावल का आटा हल्के स्क्रब की तरह काम करता है, जिससे पोर्स साफ होते हैं। वहीं चावल का पानी स्किन को टाइट करने और ऑयल कंट्रोल में सहायक माना जाता है। नियमित उपयोग से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
शहरी इलाकों के साथ-साथ अब छोटे शहरों और कस्बों में भी लोग घरेलू फेसपैक अपनाने लगे हैं। खासतौर पर सर्दियों और गर्मियों के बीच बदलते मौसम में स्किन ड्राइनेस और टैनिंग की समस्या बढ़ती है, ऐसे में चावल से बने फेसपैक का इस्तेमाल ज्यादा देखा जा रहा है। ब्यूटी सैलून और होम केयर रूटीन में भी इनका जिक्र बढ़ा है।
चावल का आटा और दूध, चावल का पानी और एलोवेरा, चावल का आटा और शहद जैसे फेसपैक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि ये फेसपैक सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को पहले पैच टेस्ट करने की सलाह दी जाती है।
दिल्ली के एक वरिष्ठ स्किन स्पेशलिस्ट के अनुसार, “चावल से बने फेसपैक पूरी तरह सुरक्षित हैं, बशर्ते इन्हें सही तरीके और सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए। यह स्किन को पोषण देने के साथ-साथ लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।”
विशेषज्ञों का कहना है कि प्राकृतिक उपायों के साथ-साथ संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है। फेसपैक को सप्ताह में एक या दो बार से अधिक इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।
-------------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
