सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, TI के पैर छूने का वीडियो वायरल; सियासत गरमाई

रायपुर (छ.ग.)

On

रायपुर एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारी के व्यवहार और सरकारी विमान के इस्तेमाल पर उठे सवाल, कांग्रेस ने बताया सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के साथ ही एक वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से जुड़े धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे। राज्य के माना थाना प्रभारी का जूते और टोपी उतारकर उनके पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया।

यह घटना रायपुर के स्टेट हैंगर परिसर की बताई जा रही है, जहां धीरेंद्र शास्त्री विमान से उतरने के बाद भिलाई रवाना हुए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी वर्दी में होते हुए भी धार्मिक श्रद्धा प्रकट करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत आस्था बताया, जबकि कई यूजर्स ने इसे पुलिस सेवा नियमों और प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ करार दिया।


सरकारी विमान के इस्तेमाल पर भी विवाद

धीरेंद्र शास्त्री को रायपुर लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय विमान के उपयोग पर भी सवाल उठे हैं। जानकारी के अनुसार, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पहले उसी विमान से सतना गए थे, जिसके बाद कथावाचक को लेकर रायपुर पहुंचे। विमान से उतरते समय मंत्री भी शास्त्री के साथ नजर आए।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं और उनका कार्यक्रम निजी धार्मिक आयोजन है। ऐसे में सरकारी विमान का इस्तेमाल नियमों के विरुद्ध और जनता के पैसे का दुरुपयोग है।


पुलिस प्रशासन का पक्ष

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारी पूरी वर्दी में नहीं था। उसके अनुसार, अधिकारी ने श्रद्धा व्यक्त करने से पहले टोपी और जूते उतार दिए थे, जिससे प्रारंभिक जांच में सेवा नियमों के उल्लंघन की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

हालांकि, प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि वर्दीधारी कर्मियों से सार्वजनिक मंचों पर अतिरिक्त संयम की अपेक्षा की जाती है, ताकि संस्था की निष्पक्षता और गरिमा बनी रहे।


राजनीतिक बयानबाजी तेज

कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण को “सरकारी खजाने की डकैती” करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार धार्मिक आयोजनों के नाम पर सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, सत्तारूढ़ दल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को मुद्दा बना रहा है और आस्था से जुड़े आयोजनों का विरोध कर रहा है।


धीरेंद्र शास्त्री भिलाई में चल रही हनुमंत कथा में शामिल होने के बाद मुंबई रवाना हो गए हैं। उधर, सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बीच प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यह मामला अब केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकारी संसाधनों के उपयोग और सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों के आचरण को लेकर व्यापक बहस का विषय बन गया है।

------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए

खबरें और भी हैं

सलमान खान का 60वां जन्मदिन: पनवेल फार्महाउस में जश्न, धोनी समेत कई दिग्गज पहुंचे

टाप न्यूज

सलमान खान का 60वां जन्मदिन: पनवेल फार्महाउस में जश्न, धोनी समेत कई दिग्गज पहुंचे

आधी रात पैपराजी संग केक काटा, परिवार और बॉलीवुड हस्तियों की मौजूदगी में सादा लेकिन खास सेलिब्रेशन
बालीवुड 
सलमान खान का 60वां जन्मदिन: पनवेल फार्महाउस में जश्न, धोनी समेत कई दिग्गज पहुंचे

दिल्ली में 96 पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन: 24 वर्षों से लंबित वेतन-पेंशन पर दबाव

दाभोल/एनटीपीसी मामले में तत्काल कार्रवाई न हुई तो अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान
देश विदेश 
दिल्ली में 96 पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन: 24 वर्षों से लंबित वेतन-पेंशन पर दबाव

प्रधानमंत्री मोदी से मिले 15 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बाद तस्वीरें हुईं वायरल

विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी से सुर्खियों में आए बिहार के वैभव, पीएम से मुलाकात को बताया जीवन का...
स्पोर्ट्स 
प्रधानमंत्री मोदी से मिले 15 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बाद तस्वीरें हुईं वायरल

18 मैच बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टेस्ट जीत: मेलबर्न में एशेज का चौथा मुकाबला 4 विकेट से जीता

जोश टंग की घातक गेंदबाजी से कंगारू ढेर, ऐतिहासिक जीत के बावजूद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे
स्पोर्ट्स 
18 मैच बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टेस्ट जीत: मेलबर्न में एशेज का चौथा मुकाबला 4 विकेट से जीता

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software