- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में कमरे से युवक का खून से लथपथ शव बरामद, इलाके में मची सनसनी
रायपुर में कमरे से युवक का खून से लथपथ शव बरामद, इलाके में मची सनसनी
Raipur, cg

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजा तालाब इलाके के एक मकान में युवक का खून से सना शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही युवक का शव मिला, इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और डॉग स्क्वाड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी अजय कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक किसी पुलिसकर्मी का भाई बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।