- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सरगुजा: डूबने से बच्चे और बुजुर्ग महिला की मौत, दो अलग-अलग हादसे
सरगुजा: डूबने से बच्चे और बुजुर्ग महिला की मौत, दो अलग-अलग हादसे
Surguja, CG
.jpg)
सरगुजा जिले में शुक्रवार को पानी से जुड़े दो अलग-अलग हादसों में 7 वर्षीय बच्चे और 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक हादसा मान नदी में हुआ, वहीं दूसरा गांव की डबरी में।
नदी में बहा मासूम, शव 1 किमी दूर मिला
सीतापुर थाना क्षेत्र के केसला गांव का रहने वाला अनमोल लकड़ा (7) शुक्रवार शाम स्कूल से लौटकर साथी के साथ खेलने निकला। खेलते-खेलते दोनों मान नदी पुल के पास पहुंच गए। नहाने के दौरान अनमोल नदी के तेज बहाव में बह गया।
ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और करीब 1 किलोमीटर दूर ढेलसरा के नवापारा से बच्चे का शव बरामद किया। अनमोल पहली कक्षा का छात्र था।
डबरी में गिरी वृद्ध महिला, मौत
दूसरी घटना नकना गांव की है। यहां सुखनी (70) पत्नी सयतु शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी। देर शाम उसका शव डबरी में तैरता मिला। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद पुलिस लगभग 16 घंटे बाद मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला नशे की हालत में थी और उसके पीठ पर शराब की बोतलें बंधी हुई थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V