- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रतलाम में खंभे से बांधकर 17 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया गया बर्बर कद...
रतलाम में खंभे से बांधकर 17 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या, प्रेम प्रसंग को लेकर उठाया गया बर्बर कदम
Ratlam, MP

रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के मेवासा गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय आयुष मालवीय की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ युवक की पिटाई की, बल्कि उसका सिर भी मुंडवा दिया। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आयुष गांव की एक नाबालिग लड़की से मिलने गया था, जिसे आधी रात को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। गुस्से में उन्होंने आयुष को खंभे से बांधा और तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।
घटना की जानकारी रात करीब 2:30 बजे पुलिस को दी गई, जिसके बाद SDOP किशोर पाटनवाला मौके पर पहुंचे। आयुष का शव मेडिकल कॉलेज रतलाम भेजा गया, जहां शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि
आयुष मालवीय कक्षा 12वीं का छात्र था और कांडरवासा गांव का रहने वाला था। उसके पिता गांव-गांव मसाले बेचकर परिवार चलाते हैं, जबकि बड़ा भाई माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आयुष के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं पता बेटा कब घर से निकला। सुबह 6 बजे पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिली।
पुलिस जांच और कार्रवाई
पुलिस को आयुष के मोबाइल में लड़की से बातचीत के स्क्रीनशॉट मिले हैं। एक संदिग्ध को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और घटना के हर पहलू की जांच जारी है।
यह घटना न केवल एक युवक की निर्मम हत्या है, बल्कि प्रेम संबंधों के नाम पर हो रही सामाजिक बर्बरता और कानून के प्रति अवमानना का उदाहरण भी है। स्थानीय लोग और मानवाधिकार संगठन इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।